By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 19 Sep 2018 11:05 AM (IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद आज पूरी तरह से महामुकाबले के लिए तैयार है. जी हां आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. एक तरफ इस मुकाबले को लेकर जहां फैंस में जोश तो है ही साथ में टीम के खिलाड़ी भी इस मुकाबले को लेकर तैयार हैं. भारत का मुकाबला कल ही हांगकांग के साथ था जहां टीम को कड़ी टक्कर मिली. लेकिन भारतीय टीम ने हांगकांग को 26 रनों से हरा दिया.
लेकिन आज बुधवार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पहले 25,000 टिकट्स बेचे जा चुके हैं. पिछले साल जून के महीने में ओवल में खेले गए मैच के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान आज एक साथ भिड़ेंगे. दोनों टीम पहली बार साल 2006 में दुबई स्टेडियम में कोई मैच खेलगी. दोनों टीमों के बीच लगातार मैच 1984 से 2000 के बीच भी खेला गया है.
बता दें कि सरफराज के रहते हुए ही पाकिस्तान की टीम ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रनों से हराया था. सरफराज ने कहा कि इस जीत के बावजूद वो बिना कुछ सोचे समझे मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि, हम चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को याद नहीं कर रहे. वो एक साल पहले की बात है और अभी का माहौल अलग है, मैच अलग है, स्टेडियम अलग है इसलिए हम बस अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है और उन्हे एशिया कप से आराम दिया गया है. सरफराज ने इसपर कहा कि विराट के टीम में न होने के कारण टीम को मनोबल पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं लेकिन भारतीय टीम बिना कोहली के भी एक अच्छी टीम है.
सरफराज ने आगे कहा कि, भारत के पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पहले भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. तो मुझे नहीं लगता है भारत की बल्लेबाजी में ज्याद फर्क पड़ेगा. बता दें कि एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी जहां भारत अब तक 6 बार चैंपियन रह चुका है तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ दो बार. सुपर फोर स्टेज तक हर ग्रुप में से दो टीम जाएगी. जहां फिर एक बार यानी की 23 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू से ही काफी रोमांचक रहा है. लेकिन इस लीग में दूसरे टीमें भी है जो कप की दावेदार हैं.
Watch: बेबस हालत में सचिन तेंदुलकर का जिगरी दोस्त, कुर्सी से उठना भी मुश्किल; देखें वीडियो
IND vs AUS: 'विराट कोहली से डर लगता है...', दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने! दिग्गज ने अपने बयान से चौंकाया
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? अश्विन-जडेजा पर बहुत बड़ा खुलासा
ICC ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को दी सजा, भारत के लिए WTC फाइनल का आसान हुआ रास्ता; बदल गए सारे समीकरण
डरी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम? बुमराह का है खौफ? कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने खोले बड़े राज
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन
बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, जानें इसकी कीमत और क्या हैं फायदे
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता, मांगे वोटर लिस्ट के आंकड़े! ECI ने दिया ये जवाब